downtoearth-subscribe

Indai

  • हमसे बेहतर आबोहवा पड़ोसी मुल्कों की

    ईपीआई की लिस्ट में भारत 155वें स्थान पर • 53.45 पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका को 72वीं रैंकिंग मिली है, रूस 73वें स्थान पर है • ब्राजील ने 77वें और चीन ने 118वें स्थान पर जगह बनाई पर्यावरण के मुद्दों पर भारत की स्थिति बदतर होती जा रही है। एनवायरनमेंटल परफॉरमेंस इंडेक्स (ईपीआई) की लिस्ट में भारत 155वें स्थान पर पहुंच गया है। यह रैंकिंग भारत के खाते में आए 31.23 पॉइंट्स के आधार पर तय की गई है। इंडेक्स में पड़ोसी देश नेपाल और पाकिस्तान की स्थिति भारत से बेहतर है। ईपीआई ने 178 देशों की लिस्ट जारी की है।