नहीं ली है NOC, तो सील हो जाएगी आपकी कंपनी

  • 20/05/2014

  • Amar Ujala (New Delhi)

फरीदाबाद में एनओसी बिना चलने वाली कंपनियों पर तलवार लटक गई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ऐसी कंपनियों की रिपोर्ट तैयार ली है। जिन पर मंगलवार से कार्रवाई हो सकती है। रिपोर्ट की एक कॉपी बोर्ड द्वारा मुख्यालय भी भेज दी गई है। बोर्ड की तरफ से एनओसी लेने के लिए कंपनियों को 15 मई तक का समय दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद बल्लभगढ़ व फरीदाबाद क्षेत्र में 50 से अधिक छोटी व बड़ी कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने एनओसी नहीं लिया। जबकि बोर्ड की वेबसाइट पर भी एनओसी लेने की सुविधा है। इसके बावजूद कंपनी प्रबंधन एनओसी लेने में लापरवाही दिखाते हैं। तीन भागों में विभाजित है उद्योग प्रदूषण के हिसाब से उद्योगों को तीन भागों में बांटा गया है। इसमें रेड, ऑरेंज व ग्रीन कैटेगरी शामिल हैं। रेड में सबसे अधिक प्रदूषण की संभावना से संबंधित उद्योग हैं। ऑरेंज में इससे कम और ग्रीन में प्रदूषण की संभावना शून्य के बराबर वाले उद्योग शामिल है। ग्रीन को छोड़ कर अन्य कैटेगरी में शामिल उद्योगों को बोर्ड से एनओसी लेनी पड़ती है। रेड कैटेगरी में आने वाले प्रमुख इंडस्ट्रीज सेंथेटिक रबर, टायर एंड ट्यूब वेल्यूकेनेशन री-ट्रेडिंग मोल्डिंग, ग्लास, फाइबर ग्लास प्रोडक्शन एंड प्रोसेसिंग, पेट्रोलियम प्रोडक्ट, ल्यूब्रिकेंट्स, ऑयल, केमिकल, डाई, फर्टिलाइजर, थर्मल शामिल हैं। ऑरेंज कैटेगरी की प्रमुख इंडस्ट्रीज कॉटन स्पाइनिंग एंड वेविंग, होटल एंड रेस्टोरेंट, फूड एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग, लावर मिल्स, ऑटोमोबाइल सर्वसिंग एंड रिपेयरिंग स्टेशन शामिल हैं।