नियम तोड़ने पर IPC के तहत कार्रवाई
मोटर वीइकल एक्ट के दायरे में ना आने और किसी ठोस पॉलिसी के अभाव में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे ई-रिक्शों पर नकैल कसने का तरीका ट्रैफिक पुलिस ने ढूंढ निकाला है। ट्रैफिक पुलिस अब उन ई-रिक्शा चालकों के रिक्शे जब्त करके उनके खिलाफ आईपीसी के तहत केस रजिस्टर करवा रही है, जो ट्रैफिक के फ्लो की दिशा से उलटी दिशा में रिक्शे चलाते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने साफ कर दिया है कि उनके पास कानून के तहत ई-रिक्शों के खिलाफ इस तरह का एक्शन लेने की पावर है। आने वाले दिनों में ट्रैफिक पुलिस और ज्यादा सख्ती से दिल्ली के उन सभी इलाकों में यह ड्राइव चलाएगी, जहां बड़ी तादाद में ई-रिक्शे चलते हैं।